Mehbooba Mufti: भारत के विश्वगुरु बनने का रास्ता G-20 से नहीं SAARC से गुजरता है- महबूबा मुफ्ती!
Mehbooba Mufti Statement on G-20: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने G-20 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक भारत देश विश्वगुरु G-20 से नहीं बल्कि SAARC से बनेगा, उन्होंने कहा कि G-20 भाजपा के लिए बेहतर हो सकती है, भारत के लिए नहीं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत को सार्क शिखर सम्मेलन आयोजित करके क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने की जरूरत है