Golden Globe Awards 2023 में भारत का जलवा `Naatu Naatu` ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड!
Golden Globe Awards 2023: दुनियाभर की फिल्में Golden Globe Awards में अपनी दावेदारी दिखाने में लगी है और खुद को बेहतर साबित कर रही है लेकिन RRR के 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीत कर यह साबित कर दिया है कि उसकी बराबरी करना किसे के बस की नहीं हैं, जब से राजामौली की 'RRR' रिलीज हुई थी तब से इस फिल्म की तारीफ हर जगह हो रही है, जपान में इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई कर के इतिहास रच दिया है, आपको बता दें कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट नजर आईं थी.