हल्द्वानी में बनेगा भारत का पहला एस्ट्रो पार्क, 15 एकड़ ज़मीन में फैला होगा ये पार्क!
Nov 18, 2022, 12:46 PM IST
Astro Park in Haldwani: यदि आप अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े मामलों में रुचि रखते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है. अंतरिक्ष विज्ञान (एस्ट्रोनोंमी) से जुड़े तमाम रहस्यों की जानकारी जल्द ही हल्द्वानी में मिल सकेगी. हल्द्वानी में भारत का पहला एस्ट्रो पार्क और साइंस सिटी को इज़ाद किया जा रहा है, इस प्रोजेक्ट को राज्य सरकार से अनुमति मिल चुकी है, जिसके बाद एस्ट्रो पार्क के लिए हल्द्वानी में क़रीब 15 एकड़ ज़मीन की तलाश की जा रही है.