1st Film Of Bollywood: भारत की पहली फिल्म राजा हरिशचंद्र के पूरे हुए 110 साल, दादासाहेब फालके ने बनाई ये फीचर फिल्म
May 03, 2023, 12:56 PM IST
110 years of Raja Harishchandra: दादासाहेब फालके को देश में सिनेमा का जनक माना है. भारत में फिल्मों का सबसे बड़ा सम्मान भी इन्ही के नाम पर है. दादासाहब फालके ने ही भारत की सबसे पहली फीचर फिल्म राजा हरिशचंद्र बनाई थी. पहली फिल्म राजा हरिशचंद्र के 110 साल पूरे हो गए हैं. ये फिल्म 3 मई 1913 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म भारत की सबसे पहली फीचर फिल्म है. देखें रिपोर्ट