India Independence Day: मौलाना आज़ाद, जिन्होंने 1946 में ही बता दिया था PAK का फ्यूचर और कर दी थी `बांग्लादेश` की भविष्यवाणी
India Independence Day: 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था. ठीक इसी समय इसका विभाजन भी हुआ, और पाकिस्तान नाम का एक नया देश बना. भारत और पाकिस्तान अग्रेजों से आजादी हासिल कर दो आजाद राष्ट्र तो बन गए, लेकिन 75 साल पहले जो बंटवारा हुआ, उसका जख्म आज तक नहीं भरा है. इस कड़ी में हम उस मर्दे मुजिहाद के बारे में बात करेंगे जो आखिरी वक्त तक बंटवारे को कुबूल नहीं सके और हर मुमकिन हद तक इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. हम बात कर रहे हैं भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की.