Why India Is Called Sone Ki Chidiya: उस्मान अली खान के वजह से भारत को कहा जाता है ‘सोने की चिड़िया’!
Jan 25, 2023, 20:21 PM IST
Republic Day 2023: हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि हमारे देश भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. लेकिन बहुत लोगों को ये गलतफहमी होती है कि हमारे देश में बहुत सोना था, सिर्फ इसलिए भारत को ये खिताब दिया गया. लेकिन ये सच नहीं है, और भी कई वजहें थी, जिस वजह से भारत को सोने की चिड़िया का खिताब मिला हुआ था. एक-एक करके सभी के बारे में जानेंगे.