Increase in Indian Export: भारत लगातार बढ़ा रहा है एक्सपोर्ट, देखें खबर
Aug 24, 2022, 22:25 PM IST
Increase in Indian Export: मुल्क को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी प्रोडक्ट को बढ़ावा देना ज़रूरी है... लिहाज़ा मईशत को मज़बूत करने के लिए भारत लगातार एक्सपोर्ट को बढ़ा रहा है...सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान दुनिया को 422.2 बिलियन डॉलर के प्रोडक्ट और सर्विस का एक्सपोर्ट किया है... जो किसी भी एक फाइनेंशियल ईयर में भारत का अब तक का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट है. साल भर पहले की तुलना में भारत का निर्यात 45.10 फीसदी बढ़ा. इससे पहले , फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के दौरान भारत ने 291 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था.