Asia Cup 2022: पाकिस्तान से जीतने के बाद भी टॉप आर्डर पर खड़े हुए सवाल?

Mon, 29 Aug 2022-9:10 pm,

India Pakistan Asia Cup 2022: कहते है कि हर ग़लती आपको कुछ ना कुछ सीख देती है ताकि भविष्य में आप उसको ना दोहराए बात क्रिकेट की हो, तो आपको हर मैच में परफॉर्म करना होता है, क्योंकि आपकी विरोधी टीम, आपकी एक चूक के इंतज़ार में रहती है. जिसका असर अगले मैच की प्लेइंग 11 पर पड़ता है. एशिया कप 2022 में भारतीय टीम भले ही पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से मैच जीत गयी हो लेकिन इस मैच में उसके पास सीखने के लिए बहुत कुछ है खास तौर पर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी में भारत की बहुत कमियां नजर आईं. तो आइए आपको बताते हैं. कौन-कौन से वो 4 खिलाड़ी है जिनके खेल से फैंस को मायूसी हाथ लगी. सबसे पहला नाम है केएल राहुल का. जिनसे भारतीय फैंस और टीम को बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए, और ज़ीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. दूसरा नाम है सूर्य कुमार यादव का, इनसे भी फैंस को बहुत उम्मीदे थी. लेकिन ये भी 18 गेंदों में महज़ 18 रन बनाकर, नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए. तीसरा नाम कप्तान रोहित शर्मा का. उन्होंने भी फैंस को मायूस किया. रोहित 18 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते बने. हैरानी की बात ये है कि रोहित शर्मा गलत शॉट खेलते हुए आउट हुए. जबकि रोहित शर्मा उससे पिछली गेंद पर छक्का मार चुके थे. चौथा नाम है विराट कोहली का. भले ही विराट कोहली ने 35 रन बनाए हों. लेकिन लंबे वक्त से एक अच्छी इनिंग के लिए तरस रहे कोहली के पास, ये बहुत अच्छा मौका था. लेकिन वो भी शॉट मारने के चक्कर में आउट होकर चले गए. लिहाज़ा इस परफॉर्मेंस के बाद देखना अहम होगा, कि अगले मैच में किसका कटेगा पत्ता?

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link