पाकिस्तान की हार पर एक बार फिर टूटा मोमिन साकिब का दिल, जमीन पर बैठकर मनाया अफसोस!
Momin Saqib reaction to lose Pakistan: कल भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पाकिस्तान को महज 120 रनों का लक्ष्य दिया था, मगर भारतीय गेंजबाजों के सामने पाकिस्तानी खिलाड़ी टिक नहीं पाए, और इतने कम स्कोर वाले मैच को भी हार गए. इस हार से जहां भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे वहीं पाकिस्तानियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पाकिस्तान के स्टार फैन मोमिन साकिब ने भी अफसोस जताते हुए कहा कि "मैंने तो पार्टी का इंतेजाम भी कर रखा था, लेकिन इतने कम स्कोर पर भी अगर हार मिलेगी तो मैं क्या करूंगा".