Asia Cup 2023: एक बार फिर एशिया कप में आमने-सामने होंगे भारत पाकिस्तान!
India vs Pakistan in Asia Cup 2023: जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की बात होती है तो रोमांच अपने आप बढ़ जाता है, और इस बात को BCCI बहुत अच्छे से जानती है इसलिए वे भारत और पाकिस्तान को हमेशा एक ही ग्रुप में रखती हैं, ताकि दोनों टीमें ज्यादा से ज्यादा बार आमने- सामने हो सके, ऐसें में इस साल भी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, आज एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने एशियाई क्रिकेट के 2 साल का रोड मैप जारी किया, आपको बता दें कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी होने वाला है.. जो अक्टूबर-नवंबर में अपने देश भारत में ही होगा... लेकिन उससे पहले सितंबर महीने में एशिया कप होना है, जिसके लिए भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं.. इनके अलावा भारत-पाक महिला एशिया कप, महिला टी-20 एमर्जिंग एशिया कप, मेंस एमर्जिंग 50 ओवर एशिया कप और मेंस अंडर-19 एशिया कप में भी भारत-पाक आमने-सामने होंगे, यहां आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि (ICC) ने एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी थी, लेकिन जय शाह ने साफ तौर पर कहा था कि एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होगा इसे किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए लेकिन उस वक्त के PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने जय शाह के बयान का विरोध किया था और वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने तक धमकी दी थी लेकिन अब वह PCB अध्यक्ष नहीं है तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप पाकिस्तान में ना होकर किसी और मुल्क में हो सकता है..