भारत का जन्नत समा गया बर्फ की चादर में, नदियां,तालाब हुई बर्फ में तबदील!
Jan 19, 2023, 08:49 AM IST
Jammu & Kashmir Weather: पूरे देश में ठंड का कहर जारी है, लोगों का घरों से बाहर निकालना मुश्किल हो रहा है, मौसम विभाग की माने तो ठंड का सितम अभी कुछ दिन और रहने वाला है, वहीं भारत का जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में भी ठंड अपना कहर दिखा रही है, नदियां तालाब सभी बर्फ की चादर में समा गई हैं, तापमान शुन्य से भी नीचे जा चुका, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.. देखें ये खास रिपोर्ट