Video: सिंधु नदी पार करके हिंदुस्तानी टैंक ने किया दुश्मनों का खात्मा, वीडियो देख हैरान हुए लोग!
Jul 08, 2023, 12:56 PM IST
India Tank: ईस्ट लद्दाख में सेना की जंग जारी है, दुश्मन को कैसे नदी पार करके बर्बाद करना है,इसके लिए फैज अपने टैंक को मजबूत करने में जुटी है. सिंधु नदी को पार करके टैंक ने अपने दुश्मन को मार गिराया, वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अपने देश के टैंक सिंधु नदी को आसानी से पार कर ले रहे हैं. देखें वीडियो.