India Vs Pak: पाकिस्तान की जीत का क्रेडिट इमरान खान को क्यों?

Sep 06, 2022, 15:12 PM IST

India vs Pakistan: एशिया कप (Asia Cup) में तक़रीबन 8 साल बाद पाकिस्तान भारत को शिकस्त देने में कामयाब हुआ है. पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 के दिलचस्प मुक़ाबले में भारत को पांच विकेट से हरा दिया. इस बीच एक अजीबो-ग़रीब लेकिन दिलचस्प जानकारी ये है कि पिछले मैच में पाकिस्तान की हार के लिए अपने मुल्क़ की सरकार को ज़िम्मेदार ठहराने वाले पाकिस्तान के साबिक़ काबीना वज़ीर फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने इस बार जीत का क्रेडिट इमरान ख़ान (Imran Khan) की पार्टी को दिया है. फ़वाद चौधरी ने पाकिस्तान की जीत का क्रेडिट इमरान ख़ान के जलसे को दे दिया है. पाकिस्तान ने इतवार को भारत को 5 विकेट से हरा दिया और पिछली हार का बदला ले लिया है. भारत की हार और पाकिस्तान की जीत की कई बड़ी वजूहात रहीं लेकिन पाकिस्तान के साबिक़ काबीना वज़ीर ने जीत के क्रेडिट पर एक बार फिर बेतुका बयान दिया है. अपने अजीब-अजीब बयानात को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले इमरान खान के क़रीबी और उनकी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रहे फ़वाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान की ये जीत इमरान ख़ान के जलसे की वजह से हुई है. दरअसल जब 28 अगस्त को पाकिस्तान हारा था तो फ़वाद चौधरी ने एक ट्वीट करते हुए पाकिस्तान की सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि यह सरकार ही मन्हूसियत है. जिसके बाद उनके इस ट्वीट पर लोगों ने याद दिलाया कि जब-जब पाकिस्तान ने ट्रॉफी जीती है तो इन्हीं लोगों की सरकार रही है लेकिन जब आपकी सरकार रही तो हम सेमिफाइनल में हार गए थे. अब जब पाकिस्तान ने भारत को हराया था तो एक यूज़र ने फवाद चौधरी को टैग करते हुए सवाल किया,"पाकिस्तान की इंडिया के खिलाफ शानदार जीत किसकी बरकत से हुई है." इस यूज़र के सवाल के जवाब में फ़वाद चौधरी ने कहा,"फैसलाबाद के जलसे से." बता दें कि ग़ुज़िश्ता रोज़ पाकिस्तान के फैसलाबाद में इमरान खान की पार्टी PTI का एक बड़ा जलसा हुआ था, जिसको फ़वाद चौधरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत की वजह बता रहे हैं. ज़ाहिर है अब फ़वाद चौधरी फिर एक बार ट्रॉल होने के लिए तैयार हैं. लेकिन अपने इस अजीबो-ग़रीब बयान से फ़वाद चौधरी फिर एक बार चर्चाएं बटोरने में तो कामयाब हो ही गए हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link