World Cup 2023: जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने मनाई स्टेडियम में दिवाली, शंखनाग बजाकर जताई खुशी!
India vs Pakistan World Cup Match: विश्व कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है. भारत आज तक पाकिस्तान से विश्व कप में नहीं हारा है. मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा था. इस मैच को देखने लाखों की संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचे थे. मैच जीतने के बाद तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमी का खुशी का ठिकाना नहीं था. लोग स्टेडियम में ही नाचने गाने लगे, लोगों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस जीत से साबित हो गया कि भारत इस बार विश्व कप जीत रही है. आज यहां का माहौल बिल्कुल दिवाली जैसा है. वहीं एक और क्रिकेट प्रेमी ने शंक बजाकर अपनी खुशी की इजहार किया.