31 MQ-9B Armed Drones: भारत को मिलेगा सबसे ताकतवर ड्रोन, 3 बिलियन के 31 ड्रोन की खरीदी की मंजूरी मिली
Jun 17, 2023, 16:21 PM IST
31 MQ-9B Armed Drones: इंडियन आर्मी को लंबे इंतजार के बाद दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रोन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. रक्षा मंत्रालय की काउनसिल ने 15 जून को अमेरिका से 31 ड्रोन खरीदी को मंजूरी दे दी. इस का ऐलान पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे में होने की संभावना है. देखें रिपोर्ट