Ind Vs Aus: 11 साल बाद भारत को मिली वानखेड़े स्टेडियम में जीत, इस देश के खिलाफ जीता था आखिरी वनडे!
India Australia ODI: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया, इस जीत के साथ पिछले 11 साल का रिकॉर्ड भी भारत ने तोड़ दिया, दरअसल 11 साल से भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में कोई भी वनडे नहीं जीत पाई थी. टीम इंडिया को वानखेड़े स्टेडियम में साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी जीत मिली थी. इसके बाद हमें लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा. लेकिन कल भारतीय टीम ने अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके जबाव में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के हीरो की बात करें तो गेंदबाजी में जहां मों सिराज और मो शमी ने कंगारू टीम को क्रिज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया वहीं दूसरी तरफ K L Rahul ने अपनी धुआधार बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया टीम के पसीने छुड़ा दिया. इन तमाम खिलाड़ियों में एक नाम जिसने अपने ऑलराउंडर परफार्मेंस से स्टेडियम में मौजूद तमाम लोगों का दिल जीत लिया उस खिलाड़ी का नाम है रवींद्र जडेजा.अपनी परफार्मेंस की वजह से रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाते हुए 2 विकेट लिए और फिर बैटिंग में नाबाद 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एक कैच जिसने दर्शकों को अपनी सीट से उठकर चिल्लाने पर मजबूर कर दिया.अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 39 रन पर तीन विकेट गिर गए.लेकिन मिडिल ऑर्डर ने टीम को संभाला और केएल राहुल, कप्तान हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने मिलकर टीम की नय्या पार कराई और जीत के साथ वनडे की शुरुआत की.