Video: इंडियन आर्मी का गाना सुनकर लोग हुए हैरान, करने लगे पवन सिंह से तुलना!
Sun, 15 Oct 2023-3:32 pm,
India Army Video: भोजपुरी गाना सिर्फ बिहार और यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में लोगों को पसंद है. शादियों में डांस के लिए लोगों की पहली पसंद होती है भोजपुरी गाना. ऐसे में जब ये गाना कोई फौजी गाए तो क्या बात है. बिहार के छपरा के रहने वाले सीआरपीएफ जवान लक्ष्मण योद्धा अपनी बहादूरी के साथ-साथ अपने गानों की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. उनका गाना सुनकर सभी काफी खुश होते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी आवाज के लाखों दिवाने हैं.