Bihar: भारतीय सेना के जवान को बिहार पुलिस ने बेरहमी से पीटा,वीडियो बनाने से किया मना!
Mar 02, 2023, 14:35 PM IST
Bihar Police Beat Indian Army: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बिहार के पूर्वी चम्पारण स्थित रक्सौल का बताया जा रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में बिहार पुलिस जिस शख्स को पीट रही है वह एक सेना का जवान है, पुलिस ने बीच सड़क पर जवान को गंदी गालियां दी और परिवार के सामने घसीटा, बताया जा रहा है कि भारतीय सेना का जवान राधामोहन गिरी अपनी पत्नी को परीक्षा दिलवाने के लिए जा रहा था, तभी पुलिस वाले ने उसे पकड़कर पीटने लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. Bihar, Bihar police, Bihar Police Beat Indian Army, Indian Army viral video, bihar police viral video, bihar News, Hindi news, hindi viral video, best viral video, trendings viral video, trendings bihar viral video, news in hindi