Video: सेना के जवानों ने बचाई जान, ऐसी सेना को सलाम, देखें वीडियो

Jun 23, 2022, 19:28 PM IST

Video: कश्मीर के सोनमर्ग में भारतीय सेना का ऐसा कारनामा देखने को मिला जो काबिल-ए-तारीफ है. सेना ने बर्फ में फंसे लोगों को बचाया. जवानों ने बर्फ में फंसे लोगों को अपनी पीठ पर लादकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. दरअसल पहाड़ी इलाकों में बेमौसम बर्फीले तूफान से कई इलाकों में बकरवाले तबके के लोग फंस गए. हाल ही में बकरवालों का परिवार छुट दर्रे में बर्फीले तूफान में फंस गया. ये लोग यहां दो दिनों से फंसे हुए थे. जिनकी भारतीय सेना ने मद्द की. समूह में चार छोटे बच्चे और तीन युवक थे. सेना ने परिवार को तूफान में फंसे देखा और उनकी बस्ती की जांच की. सेना को पता चला कि यहां फंसे लोगों की अधिकतर बकरियां मर गई हैं. यहां फंसे लोगों का तंबू भी हवाओं की वजह से टूट गया. उनके पास खाने को भी कुछ नहीं था. बकरवालों का ये समूह नगरोटा से आया था और हाल ही में बॉर्डर पर पहुंचा था. फंसे हुए लोगों के बच्चों को बुखार भी था. इसके बाद सेना ने इनकी मदद की और इन्हें सेना के कैंप पहुंचाया. बचे हुए लोग पशुओं की रक्षा के लिए वहीं रुक गए. सेना ने इन्हें गर्म भोजन उपलब्ध कराया गया. तूफान से बचाने के लिए लोगों ने सेना का आभार जताया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link