Republic Day: गणतंत्र दिवस परेड में 21 तोपों की सलामी के लिए सेना के जवानों ने की स्वदेशी गन से रिहर्सल!
Jan 21, 2024, 17:57 PM IST
Republic Day Parade Rehearse: पूरा देश जहां राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लगा हुआ है, वहीं भारतीय सेना के जवान गणतंत्र दिवस परेड पर दी जाने वाली 21 तोपों की सलामी के लिए रिहर्सल कर रहे हैं. जवानों ने 105 मिमी फील्ड गन से रिहर्सल किया. ये एक स्वदेशी गन है. देखें वीडियो