Pakistan: पाकिस्तान ने किया भारत के 198 मछवारों को रिहा, कई सालों से थे कराची की जेल में बंद!
May 15, 2023, 15:35 PM IST
Indian Fisherman in Pakistan: पाकिस्तान में एक तरफ पूर्व पीएम इमरान खान को लेकर जहां पूरे पाक की हालात खराब है, वहीं भारत के लिए पाकिस्तान से एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल पाकिस्तान हिंदूस्तान के 198 मछवारों को आज रिहा कर दिया है. ये तमाम मछवारें कई सालों से पाकिस्तान की जेल में बंद थे. ये सभी मछवारे मछली पकड़ने के चक्कर में पाकिस्तान में दाखिल हो गए थे. इस तमाम मछवारों में दो की मौत भी हो चुकी है. पाकिस्तानी सेना ने इस मछवारों पर गैरकानूनी तरह से पाकिस्तान में दाखिल होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद ये तमाम लोग कराची की जेल में बंद थे, जिन्हें अब रिहा किया गया. देखें रिपोर्ट