बांग्लादेशी हिंदुओं के हक के लिए साथ आए भारत के हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पीएम से लगाई गुहार!
Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर लखनऊ में कई धर्मों के लोग एक साथ आए. मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महिला ने बांग्लादेश में हो रहे हैं हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर कहा कि वहां की सरकार इस पर ध्यान दें. हिंदू हमारे भाई हैं और सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें जो ऐसे अत्याचार कर रहे हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ के प्रेस क्लब में बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्य समुदाय पर हिंसा को लेकर सभी धर्मों के धर्म गुरुओं एक साथ आए. इस दौरान उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि हमारे हिंदू भाइयों का नरसंहार बांग्लादेश में हो रहा है, हमारी बहू-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है. इसे वहां की हुकूमत को रोकना चाहिए. हम सभी धर्म के लोग आज यहां इकट्ठा हुए हैं. अपनी बात बांग्लादेश की हुकूमत तक पहुंचाना चाहते हैं.