Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में 6 साल की बच्ची की भारतीय कुत्तों ने बचाई जान, 3 दिनों से मलबे में फंसी थी मासूम
Feb 13, 2023, 13:21 PM IST
Turkey News: तुर्की में भूकंप (Turkey Earthquake) से मची तबाही के बाद मलबे में फंसे लोगों को कई दिन बीतने के बाद निकाला जा रहा है.भारतीय सेना और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें भारत सरकार के ऑपरेशन दोस्त के तहत भूकंप पीड़ित तुर्की और सीरिया की मदद कर रहे हैं.राहत एवं बचाव कार्यों के बीच भारतीय सेना और एनडीआरएफ की मदद से छह साल की एक बच्ची को मलबे से जिंदा निकाला गया .लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि नासरीन नाम की इस बच्ची को जिंदा निकालने में दो भारतीय स्निफर डॉग्स की अहम भूमिका है. NDRF के इन स्निफर डॉग्स का रोमियो और जूली नाम है (NDRF Dog Romeo And Julie). रोमियो और जूली ने छह साल की नासरीन को तुर्की में आए भूकंप के तीन दिन बाद मलबे से जिंदा निकालने में कामयाब हुए.