भारत के `अबदूर राजीव` शामिल हुए UN के बेस्ट डिप्लोमेटिक कॉन्फ्रेंस में!
Nov 12, 2022, 16:36 PM IST
United Nations की तरफ से मलेशिया में होने वाली बेस्ट डिप्लोमेटिक प्रोग्राम में एक भारतीय को शामिल किया गया है. उस शख़्स का नाम है अबदूर राजीव अबदूर राजीव पिछले कई सालों से इंसानों के हक़ के लिए काम कर रहा है. बता दें कि इस प्रोग्राम में सभी देशों से एक सामाजिक काम करने वाले इंसान को बुलाया जाता है. अबदूर राजीव असम से ताल्लुक रखते हैं और काफी वक़्त से लोगों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने CAA NRC और कोरोना काल में भी काफी काम किया था. अबदूर राजीव का कहना है कि वह ऐसी ही ज़िन्दगी भर लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे.