Tata Motor`s ने लांच की देश की सबसे सस्ती Electric Car, कीमत मात्र 8.49 लाख!
मो0 अल्ताफ अली Sat, 01 Oct 2022-10:59 am,
Cheapest Electric Car: देश की सबसे भरोसेमंद कार कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने देशवासियों को दशहरा और दिवाली का सबसे बेहतरीन तोहफा दिया है. क्योंकि टाटा मोटर्स ने इस देश की सबसे सस्ती और पहली हैचबैक घरेलू इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतार दी है. टाटा ने इसका नाम Tata Tiago EV रखा है. जिसकी कीमत केवल 8.49 लाख रुपये है. टाटा ने उन तमाम लोगों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है जो इस फेस्टिव ऑफर में कार खरीदने की सोच रहे थे. आपको बता दें कि आप इस कार को 10 अक्टूबर 2022 से बुक कर सकते हैं लेकिन डिलीवरी के लिए आपको कुछ दिन और इतेंजार करना होगा. इस कार की डिलीवरी अगले साल जनवरी 2023 को की जाएगी. टाटा पहले ही EV (Electronic Vehicle) में टाटा नेक्सॉन EV और टाटा टिगोर EV जैसे मॉडलों के साथ देश में EV सेगमेंट पर राज कर रही है, तो वहीं अब टाटा टियागो EV भारत की पहली सबसे सस्ती और प्रीमियम हैचबैक बन गई है. इसकी चार्जिग की बात करें तो टियागो की बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 80% चार्ज करने में 57 मिनट लगेंगे.