लांच हुआ भारत का पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज ! जानें क्या है इसके फायदें
Jul 30, 2022, 01:28 AM IST
India's First International Bullion Exchange Launched! Know what are its benefits aaz आज जो खबर मैं आपको बताने जा रहा हूं वह हमारे देश के ज्वैलर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. जी हां अब भारत के ज्वैलर्स के लिए विदेशों से सोना इंपोर्ट करना आसान होने वाला है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज को लॉन्च कर दिया है. इस एक्सचेंज को पीएम ने गांधीनगर के पास इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी जिसे गिफ्ट सिटी के नाम से भी जाना जाता है, वहां लांच किया है.यह एक्सचेंज फिजिकल गोल्ड और सिल्वर की बिक्री करेगा. लेकिन अब लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यह बुलियन होता क्या है.दरअसल बुलियन का मतलब उच्च शुद्धता का फिजिकल गोल्ड और सिल्वर, जिसे बार, सिल्लियों या सिक्कों के रूप में रखा जाता है. इसे आम तौर पर सेंट्रल बैंकों में गोल्ड स्टोरेज के रूप में रखा जाता है.