Indonesia: खुदा के लिए नमाज में झुका इमाम का सिर कभी ना उठा, हुई मौत!
Jan 13, 2024, 14:58 PM IST
Indonesia imam death: इंडोनेशिया से एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में एक इमाम मस्जिद में नमाज पढ़ा रहे थे. जब वह सजदे में गए तो लोग उनके उठने का इंतेजार कर रहे थे, लेकिन वह नहीं उठे और उसी हाल में जमीन पर गिर गए. इमाम को नमाज पढ़ते वक्त हार्ट अटैक आया था जिससे उनकी मौत हो गई. वीडियो देख लोग काफी हैरान हो रहे हैं. देखें वीडियो