डल झील को ख़ूबसूरत बनाने के लिए स्कूली बच्चों की पहल!
Nov 13, 2022, 15:55 PM IST
Jammu & Kashmir: डल झील को ख़ूबसूरत बनाने के लिए लेक एंड वाटर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने डल झील में पौधे लगाने का अभियान बड़े पैमाने पर शुरू कर कर दिया है, जिसमें कई सरकारी अधिकारी भी मौज़ूद थे. पर्यटकों को और आकर्षित करने के लिए डल झील को ख़ूबसूरत बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. डल झील की सुंदरता बढ़ाने के लिए सरकार डल झील के अंदर सफाई अभियान भी चला रही है. अब प्लांटेशन ड्राइव के द्वारा और ख़ूबसूरत डॉल को बनाया जा रहा है.