INS Vikrant: युद्ध के लिए अभी तैयार नहीं INS-विक्रांत
Sep 04, 2022, 15:08 PM IST
INS Vikrant: कई खूबियों से लैस INS विक्रांत के रूप में नेवी को देश में बना अपना सबसे बड़ा युद्धपोत मिल गया है. लेकिन ये युद्ध के लिए तैयार करीब 15 महीने बाद, यानी 2023 के अंत तक हो पाएगा. इतना ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर होने के बावजूद. आखिर क्या वजह है की जंग के दौरान इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इस रिपोर्ट के जरिए आपको बताते है, INS विक्रांत के बारे में देश में बना पहला एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत नौसेना में शामिल तो हो गया, लेकिन जंग में दुश्मनों को मात देने के लिए अभी थोड़ा इंतेजार करना होगा. देखें खबर