थाने के अंदर अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर बनाया रील, हिम्मत या पागलपंती?
Nov 03, 2022, 08:50 AM IST
Mumbai Police: मुंबई से सटे डोम्बीवली में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अपने केस की जानकारी लेने के लिए सुरेंद्र पाटिल नामक का एक व्यक्ति मानपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुँचता है. लेकिन यह शख्स पुलिस स्टेशन के अन्दर ही पुलिस अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर सोशल मीडिया के लिए रील वीडियो बनाता है. इतना ही नहीं पुलिस स्टेशन के बाहर जाकर परिसर में भी हाथ में गन लेकर अपने दोस्तों के साथ डांस करते हुए एक और रील वीडियो बनाता है. यह वीडियो सामने आने के बाद मानपाडा पुलिस ने सुरेंद्र पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, कि इस तरह का वीडियो पुलिस स्टेशन में ही बनाने के दौरान पुलिस अधिकारी क्या कर रहे थे.