Video: बिहार के बख्तियारपुर में दरोगा ने की टीटी की पिटाई, देखें वीडियो
Jul 08, 2022, 09:42 AM IST
Video: बिहार से एक खबर आ रही है. बिहार में एक बूढ़े टीटी की पिटाई कर दी गई है. बिहार के बख्तियारपुर स्टेशन का मामला है. दरअसल होता यह है कि टीटी ने गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक दरोगा से उस सीट के पैसेंजर के आने पर सीट खाली करने को कह दिया था. जिससे नाराज़ जीआरपी जो कि रेलवे में अपराध रोकने के लिए जिम्मेदार होती है, उसी के एक दरोगा ने ऑन-ड्यूटी ट्रेन के टीटी की पिटाई कर दी. देखें वीडियो