Inspector Stole LED Bulb: प्रयागराज के फूलपुर थाने के दरोगा ने चुराई LED बल्ब, हरकत CCTV में कैद!
Oct 15, 2022, 11:02 AM IST
Prayagraj Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हम एक पुलिस वाले को LED बल्ब चोरी करते देख सकते हैं. वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है, जहां फूलपुर थाने के एक दरोगा ने सुनसान जगह देखकर एलईडी बल्ब चुराकर जेब में रख लिया. लेकिन मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. देखें वीडियो