Gaya Viral Video: बिहार में दरोगा ने भीड़ में दिखाया बंदूक, लोगों ने किया अटैक!
Dec 18, 2022, 18:43 PM IST
बिहार के गया में पुलिस अधिकारी अब पिस्टल निकाल कर लोगों को डराने लगे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हम मुफस्सिल थाना के दरोगा को पिस्टल लहराते हुए लोगों को डराने की हर संभव कोशिश करते हुए देख सकते हैं. लेकिन चौका देने वाली बात यह है कि दरोगा के पिस्टल दिखाने के बाद भी लोगों में डर देखने को नहीं मिला. पुलिस के पिस्टल दिखाने के बाद लोगों में आक्रोश दिखने को मिला. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो से जुड़ी घटना थाना से महज 100 मीटर की दूरी की है और वीडियो में दिख रहे शख्स मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एसआई रंजीत कुमार हैं. इस संबंध में मुफस्सिल इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद कहना है कि एसआई द्वारा अपने बचाव में सरकारी पिस्टल निकाला गया होगा. भीड़ की नजाकत को भांप कर ही दरोगा ने इस तरह का कदम उठाया होगा. देखें वीडियो