जब लड़कियों से पुछा गया `प्यार चाहिए या पैसा`, तब आया Interesting जवाब, लड़के जरूर देखें Video
May 21, 2023, 01:33 AM IST
Girls Reaction on Love and Money: इंसान के मन में कभी ना कभी ये सवाल जरूर आता है कि जिंदगी में पैसा जरूरी है या प्यार. खास कर लड़के ये सवाल लड़कियों से पूछते हैं और ये जानना चाहते हैं कि उन्हें अपने पार्टनर से क्या चाहिए प्यार या पैसा. इसका कई दिलच्सप जवाप सुनने को मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लड़कियां ये बता रही हैं कि उनके ज्यादा क्या जरूरी है. देखें वीडियो