Video: SRK ने टीम के साथ मनाया जीत का जश्न; यूजर ने कहा-बड़े दिल वाला!
Apr 05, 2024, 15:20 PM IST
Shah Rukh Khan After KKR Victory Video: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान का अंदाज सबसे जुदा है. वो अपने खास अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों के बड़े फर्क से करारी शिकस्त दी. बादशाह खान जीत का जश्न बनाने के लिए मैदान में उतरे. उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम के खिलाड़ियों पर पर प्यार बरसया, बल्कि विरोधी टीम के प्लेयर्स पर भी प्यार की बौछार करते नजर आए. देखिए वीडियो