Iqra Aziz : एक्ट्रेस इकरा अजीज ने `तेरे वास्ते` गाने पर बनाया वीडियो,लोग कर रहे हैं प्रशंसा
Jun 30, 2023, 17:42 PM IST
Iqra Aziz : पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज ने इंस्टाग्राम पर अपने ईद के लुक की एक वीडियों पोस्ट की हैं. जिसमें वह बॉलीवुड के 'तेरे वास्ते' गाने पर ट्रांजिशन रील्स बनाते दिख रही हैं.उन्होंने पहले सिंपल कपड़े पहनी हैं.बाद में वह बेहद खूबसूरत अवतार में दिख रही हैं. इकरा ने ग्रीन और रेड कलर का सूट पहनी हैं. उसके साथ हाथों पर मेहंदी लगई हैं. और कानों में बालियां भी पहनी हैं.उनका फेस काफी ग्लो कर रहा है.और वीडियो में अलग -अलग पोज देते दिख रही हैं. इकरा अजीज का यह ट्रांजिशन वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा हैं. वीडियो का क्रेडिट देते हु्ए अपने पति को थैंक यू बोल रही हैं.