Ira Khan Got Engaged: इरा खान ने की सगाई, बॉयफ्रेंड ने बॉलीवुड अंदाज में किया प्रपोज!
Sep 24, 2022, 11:13 AM IST
Aamir Khan Daughter Got Engaged: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर से सगाई कर ली है. इरा, जो नूपुर को दो साल से अधिक समय से डेट कर रही है, ने इंस्टाग्राम पर एक साइकिलिंग इवेंट का एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि, इरा खान स्टैंड पर खड़ी हैं, साइकिलिंग गियर पहने नूपुर उसके पास आते हैं, फिर नूपुर अपने घुटनों के बल नीचे बैठकर इरा को अंगूठी दिखाते हैं. नूपुर इरा से पूछते हैं, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी? जिस पर इरा खुशी से जवाब देती है 'हाँ!'."