Jana Gana Mana: शायद ही किसी देशवासी ने सुनी होगी भारतीय राष्ट्रगान की इतनी प्यारी धुन!
Aug 22, 2022, 11:56 AM IST
National Anthem of India: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ईरान की एक कलाकार हमारे देश भारत का राष्ट्रगान की इतनी प्यारी धुन निकाल रही है जिसे सुन किसी का भी दिल खुशी से झूम उठेगा, इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है और सभी उस कलाकार की ताऱीफ कर रहे हैं जिसने यह धुन निकाला है, लोग इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर कर रहे हैं. आप भी देखें इस वीडियो को और बताएं कि इस धुन के लिए आप उस लड़की को कितने नंबर दोगे.