Iran-Israel War: रूस के हथियार से ईरान करेगी इजराइल का सामना, नेतन्याहू की नींद हुई हराम!
Iran-Israel War: ईरान-इजराइल वॉर में ईरान की मदद करने रशिया सामने आ गया है. रशिया ने अपने हथियार को ईरान को भेजा है. ऐसा करके रशिया ने ईरान का कर्ज भी चुकाया है, क्योंकि ईरान ने रशिया-यूक्रेन वॉर में अपने 'शहीद ड्रोन' रशिया को भेजा था. ऐसे में रशिया की मदद पाकर ईरान भी अपने आप को काफी मजबूत महसूस कर रहा है. देखें वीडियो