Video: 4 लाख रुपये में बिक रहा डॉलर, बर्बाद हुई ईरान की करेंसी
Dec 20, 2022, 16:27 PM IST
Irans currency fall Video: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ईरानी करेंसी सबसे निचले स्तर पर आ गई है. करेंसी के बारे में जानकारी रखने वाली वेबसाइट बोनबास्ट के मुताबिक एक डॉलर के मुकाबले ईरान की मुद्रा 3 लाख 95 हजार तक बिक रहा है. ईरानी के सेंट्रल बैंक के गवर्नर के मुताबिक हाल ही में ईरान में जो सरकार के खिलाफ मुजाहिरे हुए हैं उनकी वजह से ईरान की मुद्रा में भयानक गिरावट आई है.