इरफान अंसारी ने मिटाया माथे का तिलक, कहा जीतने के लिए नहीं चाहिए हिंदुओं का वोट!
Aug 01, 2023, 20:57 PM IST
Irfan Ansari: सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और विधायक इरफान अंसारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कुछ लोग मंदिर में टीका लगा रहे हैं, लेकिन थोड़ी देर में ही इरफान अंसारी ने कपड़ा से तिलक को हटा दिया, उसके बाद विधायक जी ने उन लोगों से कहा कि 'आपलोग वोट नहीं भी देंगे, तब भी हम जीत जाएंगे', जिससे हिंदू समाज के लोग काफी नाराज नजर आ रहे हैं, इस वीडियो को बाबूलाल मरांडी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि "चिंता मत कीजिये इरफ़ान जी, झारखंड की जनता इस बार आपलोगों के इस घटिया मानसिकता का जवाब ज़रूर देगी"