मिस से मिस्टर बनी 2013 की IRS अधिकारी, लिंग के साथ बदला अपना नाम भी!
IRS Officer Sex Change: सिविल सेवा के इतिहास में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला आईआरएस अधिकारी को अगले मंगलवार से पुरुष अधिकारी के रूप से जाना जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अपने एक ऑर्डर में इस बात की जानकारी दी है. इस आदेश में कहा गया है कि "हैदराबाद में CESTAT के मुख्य आयुक्त के तौर पर काम कर रही एम अनुसूया को अगले मंगलवार से एम अनुकाथिर सूर्या के नाम से जाना जाएगा. एम अनुकाथिर सूर्या 2013 बैच के IRS अधिकारी हैं. CESTAT की क्षेत्रीय बेंच में ज्वाइंट कमिश्नर के तौर पर काम कर रही महिला IRS अधिकारी एम अनुसूया ने अपनी पहचान बदल ली है. वह अब एक पुरुष अधिकारी के रूप में काम करेगी. उन्होंने अपना नाम एम अनुसूया से बदलकर एम अनुकाथिर सूर्या कर लिया है. इस मामले में पिछले 10 सालों से सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि लिंग पहचान हर इंसान की पर्सनल च्वाइस है.