KanjhawalaDeathCase: क्या अंजलि की दोस्त निधि को है `जान का खतरा`
Kanjhawala Death Case Update: अंजलि की मौत की एकलौती चश्मदीद गवाह निधि की मां का कहना है कि मेरी बेटी की जान को खतरा है. मीडिया से बात करते हुए 'निधि की मां' सुदेश ने कहा कि मेरी बेटी के ऊपर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह वहां से बचकर भागी, जब वह घर आई है तो वह काफी डरी हुई थी. सुनिए निधि की मां का पूरा बयान!