World Mental Health Day: क्या डिप्रेशन की वजह से होता है शरीर में दर्द, जानें शरीर के दर्द का स्ट्रेस कनेक्शन?
World Mental Health Day 2023: कई बार हम इतने स्ट्रेस में होते हैं कि हम उन्हें जाहिर नहीं कर पाते. ऐसा होने से वह शरीर में अलग-अलग तरीके के दर्द के रूप में दिखने लगता है. जैसे की सिर दर्द होना, बैक पेन होना, पेट में दर्द होना, दस्त लगना. आदि