King Charles Sick: क्या ब्रिटेन के नए राजा भी हैं बीमार? आखिर क्यों सूजी हैं उनकी उंगलियां
Sep 11, 2022, 15:43 PM IST
King Charles Sick: ब्रिटेन की मलिका ऐलिजाबेथ द्वितीय के इंतक़ाल के बाद उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स तृतीय यूनाइटेड किंगडम के नए बादशाह बनाए गए हैं. हाल ही में जब चार्ल्स टीवी और इंटरनेट पर नज़र आए तो लोगों का ध्यान उनकी उंगलियों की जानिब गया. जो काफी सूजी और सुर्ख लाल थीं. सोशल मीडिया पर कई लोग चार्ल्स की उंगलियों को देखकर उनकी सेहत को लेकर तमाम तरह के क़यास लगा रहे हैं. यानी सोशल मडिया पर चार्ल्स के बीमार होने की खबरें ज़बरदस्त तरीक़े से फैल गई है, जिसके बाद ये बहस का मुद्दा बन गया कि क्या ब्रिटेन के नए राजा वाकई बीमार हैं. देखें वीडियो