Joe Biden on China Spy Balloon: क्या चीन कर रहा है अमेरिका की जासूसी? देखें क्या है जो बाइडेन का कहना
Feb 05, 2023, 11:28 AM IST
China Spy Balloon: चीन के जाजूसी गुब्बारे को अमेरिका ने मार गिराया है. चीन को अपने जासूसी गुब्बारे पर नाज था लेकिन अमेरिका ने इसे मिसाइल से फोड़ दिया है. अमेरिकी सेक्योरिटी ने ये कदम बाइडन की मंजूरी के बाद उठाया है. अमेरिका ने मिसाइल के जरिए इस गुब्बारे के चीथड़े उड़ा दिए. गुब्बारा फूटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक उस पर कोई चीज लगती है इसके बाद वह फट कर नीचे गिर जाता है. देखें रिपोर्ट