New Delhi: इस्लामिक कल्चरल सेंटर ने किया मुस्लिम धोबी समाज की बेटियों को सम्मानित!
Feb 08, 2024, 19:31 PM IST
New Delhi News: इण्डियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आल इंडिया जमीअतुल कस्सार की तरफ से मुस्लिम धोबी समाज की बेटियों को सम्मानित किया गया है. ये सम्मान उन्हें 10th or 12th में अच्छे नंबर लाने की खुशी में दिया गया है. बच्चियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जितनी भी लड़कियों ने 70 फीसद से ज्यादा नंबर अपने बोर्ड एग्जाम में लेकर आईं है. उन्हें इस्लामिक कल्चरल सेंटर की तरफ से ईनाम दिया गया है. इस खास सम्मान से तमाम बच्चियां काफी खुश नजर आ रही हैं. देखं वीडियो