Israel and Palestine war: इजराइल और फिलिस्तीन यूद्ध पर क्यों खामोश है दुनिया?
Aug 11, 2022, 13:07 PM IST
Israel and Palestine conflict 2022: मिडिल ईस्ट में इजराइल और फलिस्तीन के बीच टकराव की खबरें वक्तन फवक्तन सामने आती रहती है. इन दिनों भी इजराइल गाजा में एक के बाद एक हवाई हमले कर रहा है.जिसकी वजह से गाजा में सबसे ज्यादा तबाही मचाई हुई है. इजरायली रॉकेट की चपेट में आने के बाद गाजा के कई घर तबाह हो चुके हैं. करीब 14 महीने बाद इस इलाके में काफी तनाव बढ़ गया है. दोनों देशों की तरफ से बमबारी की जा रही है. ज़राए के मुताबिक- इजरायल और फिलिस्तीन मिस्र की सालिसी के लिए राज़ी हो गए हैं. इससे दोनों मुल्कों के बीच अमन की उम्मीद जरूर जगी है. गुज़िश्ता रोज़ भी इजरायल ने फ़िलिस्तीनी ठिकानों को निशाना बनाये रखना जारी रखा. गाजा अफ़सरान के मुताबिक अब तक 41 फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें नागरिक और बच्चे भी शामिल हैं. फ़िल्सतीन के मसूम बच्चे इज़राईल की दहशतगर्दी का शिकार हो रहे हैं और दुनिया ख़ामोश है. इजरायली रॉकेटों ने जुनूबी इज़राइल को बड़े खतरे में डाल दिया है. जिससे तेल अवीव और अशकलोन समेत शहरों में निवासियों को महफूज़ मक़ाम पर भेज दिया है. इजरायल के आयरन डोम सिस्टम ने इतवार को साउथ इज़राइल पर हुए हमले को रोक दिया. वहीं इजरायल ने कहा है कि उसने भीड़भाड़ वाले गाजा पनाहगुज़ीन कैंप में अपार्टमेंट की इमारत पर हवाई हमला करके एक बड़े दुश्मन को मार गिराया है.गाजा पर बरसरे इक्तेदार हमास ग्रुप, जिसने मई 2021 में इज़राइल के साथ 11 दिन तक जंग लड़ी थी, लेकिन फिलहाल वो बैकफुट पर आ गया है. इस बीच इजरायल पर भी बच्चों को निशाना बनाए जाने के इल्ज़ाम लग रहे हैं, हैरत की बात ये है कि मासूम बच्चों के क़त्ल और इजरायल की दहशतगर्दी पर दुनिया ख़ामोश है.