`अब मुझसे चला नहीं जाता`, गाजा की इस बच्ची की दर्द भरी बात सुनकर रोने लगा रिपोर्टर!
Israel Hamas War Video: पिछले 15-16 महीनों से इजराइल और गाजा के बीच जंग जारी है. इस जंग में हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. लेकिन दोनों तरफ से कोई भी इस जंग को रोकने की पहल नहीं कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोगों के बदहाली और लाचारी की कई तस्वीरें सामने आई है. ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची एक न्यूज रिपोर्टर को अपना हाल बताते-बताते रोने लगी. बच्ची ने कहा कि "मेरे पैरों में दर्द है और मैं अब चल नहीं सकती". बच्ची ने बताया कि इजरायली बमों के कारण उसका घर-परिवार सब खत्म हो गया है और अब वह अपनी जान बचाने के लिए दर-बदर भटक रहा है. बच्ची की इस बात को सुनकर रिपोर्टर भी काफी भावुक हो गया और रोने लगा. देखें वीडियो