Video: फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों को भाजपा नेता ने दी ऊपर भेजने की धमकी!
Oct 19, 2023, 12:35 PM IST
Israel Palestine War: इजराइल-फिलिस्तीन जंग को लेकर भारत में भी राजनीति शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी से पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह उन तमाम लोगों को धमकी दे रहे हैं, जो फिलिस्तीन का स्पोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि "देश में पीएम मोदी और यूपी में सीएम योगी की सरकार है. इसलिए ऐसे लोग समझ ले कि हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान की बात न करने वालों की जगह जेल है, या फिर फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले पाकिस्तान चले जाए. अगर फिर भी नहीं मानेंगे तो ऐसे लोगों को सीधे ऊपर भेजे जाने का रास्ता भी है".